DElEd Scrutiny Form 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विज्ञप्ति संख्या: पी.आर. 212./2025 डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष, 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनरीक्षण (Scrutiny) हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने से संबंधित आवश्यक सूचना जारी की है।
एतद् द्वारा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष, 2025 का रिजल्ट दिनांक 04 सितम्बर 2025 को प्रकाशित कर दिया गया है।
Online Application for D.El.Ed. Scrutiny 2025
उक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि वे अपने किसी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हो तो अपनी उत्तरपुस्तिका के पुनरीक्षण हेतु आवेदन, प्रति विषय निर्धारित शुल्क 200 रू. (दो सौ रूपये) के साथ दिनांक 08.09.2025 दोपहर से 15.09.2025 तक की अवधि में केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
पुनरीक्षण आवेदन डी.एल.एड. (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष, 2025 के केवल सैद्धांतिक विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनरीक्षण के लिए स्वीकार किए जाएँगे।
Bihar D.El.Ed. Scrutiny Application 2025 Process
पुनरीक्षण हेतु ऑनलाइन मोड में आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया निम्नवत् है :-
- ऑनलाइन आवेदन हेतु समिति के वेबसाइट https://www.deledbihar.com/ पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना रौल कोड, क्रमांक एवं जन्म तिथि (उदाहरण के लिए Roll Code 11801, Roll No. 231001, DOB-27-05-1998) अंकित करते हुए अपना पासवर्ड Create कर रजिस्टर करेंगे।
- इस पासवर्ड को विद्यार्थी भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे।
- विद्यार्थी रौल कोड, रौल नंबर एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए Login करेंगे। इसके उपरांत Applicaion Form for Scrutiny प्रदर्शित होगा, जिसमें विद्यार्थी का सभी विवरणी विषय सहित उपलब्ध रहेगा।
- जिस विषय/विषयों में परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो वे उस विषय/विषयों के सामने अंकित चेक बॉक्स के अंदर (✔) मार्क करेंगे।
- तत्पश्चात् Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Pay Button को क्लिक करेंगे।
निर्धारित स्क्रूटिनी शुल्क के भुगतान हेतु राशि डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। विद्यार्थी ऑनलाइन भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अंदर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कॉपियों की दोबारा जाँच के नियम
समिति के नियमों के अनुसार कॉपियों की दोबारा जाँच (पुनरीक्षण) नीचे दिए गए बिंदुओं पर की जाएगी –
i. यदि अन्दर के पृष्ठों के अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा।
ii. प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमे सुधार किया जाएगा।
ii. यदि कोई प्रश्न या खण्ड अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा।
iv. पुनरीक्षण के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ सकते है, घट सकते है या यथावत रह सकते हैं।
इस प्रकार डी.एल.एड. (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनरीक्षण हेतु मात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन एवं शुल्क समर्पित किया जाना है। इसके लिए परीक्षार्थियों को समिति कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि समिति कार्यालय में कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Bihar D.El.Ed. Scrutiny Form Link
Bihar D.El.Ed. Scrutiny Form | Click Here |